शंभुगंज में बाइक की ठोकर से युवती जख्मी

शंभुगंज में बाइक की ठोकर से युवती जख्मी

By SHUBHASH BAIDYA | August 25, 2025 9:57 PM

शंभुगंज. शंभुगंज – इंगलिश मोड़ मुख्य मार्ग पर दुर्गा मंदिर सोनडीहा मोड़ के समीप बाइक और साईकिल के बीच आमने-सामने की ठोकर से एक युवती जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गोपालपुर गांव के सुभाष मंडल की पुत्री सृष्टि कुमारी शंभुगंज बाजार से अपने घर गोपालपुर गांव साईकिल से जा रही थी. उक्त स्थान पर सामने से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया, जिससे सृष्टि कुमारी साईकिल सहित सड़क पर गिर पड़ी और जख्मी हो गयी. वहीं बाइक सवार अपनी बाइक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी सृष्टि को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया. जहां सीएचसी में जख्मी सृष्टि कुमारी का इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है