रक्षाबंधन के दिन कुएं में गिरकर पांच वर्षीय मासूम की मौत

रक्षाबंधन के दिन कुएं में गिरकर पांच वर्षीय मासूम की मौत

By SHUBHASH BAIDYA | August 10, 2025 9:55 PM

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र घुठियारा गांव में शनिवार को 5 वर्षीय मासूम की मौत कुंआ में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान डब्लू ठाकुर के पुत्र शुभम कुमार उर्फ रोशन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार को शुभभ खलने के दौरान घर में बगल स्थित कुंआ में जा गिरा, जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को नहीं हो पाया.उधर घर पर बच्चा नहीं देख कर मृतक बच्चे की मां डेजी देवी व पिता अपने बच्चे को इधर – उधर खोजने लगे. परेशान परिजनों के द्वारा ग्रामीणों व रिश्तेदारों से अपने बच्चे के बारे में पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. थक हार कर रविवार को परिजनों ने थाना में अपने बच्चे की गुमशदगी की रिपोर्ट भी लिखाया. इसी बीच किसी ग्रामीण ने कुंआ में एक बच्चे की शव को देख कर शोर मचाने लगा. शोर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये. ग्रामीणों की मदद से बच्चे को कुंआ से निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उधर बच्चे की शव को देखकर माता – पिता सहित अन्य परिजन सदमें में हैं. सभी का रो – रोकर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है