विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दुधारू पशु की हुई मौत

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दुधारू पशु की हुई मौत

By SHUBHASH BAIDYA | November 27, 2025 9:20 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत अठमाहा गांव के महादलित टोले में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक दुधारू पशु की मौत हो गयी. मामले को लेकर पशु पालक अठमाहा गांव निवासी नीरज हरिजन ने बताया कि गांव में काफी दिनों से विद्युत विभाग द्वारा लगायी गयी हाईटेंशन तार जमीन की ओर लटक रही है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दिया गया, लेकिन लचर व्यवस्था के कारण विभाग उक्त तार को ऊंचा नहीं किया जिस कारण धीरे-धीरे हाईटेंशन की तार जमीन की ओर लटकने लगी. बुधवार की देर रात्रि उनका दुधारू पशु उक्त तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उनकी पशु की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन की ओर लटकती तार के कारण ग्रामीण किसी अनहोनी की घटना घटित होने की डर से पुरी तरह भयभीत हो रहे हैं. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से पीड़ित पशुपालक को आर्थिक मुआवजा देने के साथ-साथ जमीन की ओर लटक रही तार को उपर करते हुए गांव में जर्जर हो चुकी तार को बदलने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है