चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में विशेष तकनीकी सेल बांका व अमरपुर पुलिस की टीम का गठन किया गया. टीम ने छापामारी के दौरान चिरैया गांव से चोरी की बाइक के साथ इसी गांव के परवेज अंसारी को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने उससे पूछताछ की, उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दूसरी बाइक भी जब्त की गयी. इसके अलावा उसने एक मालवाहक पिकअप की चोरी अपने गिरोह के साथियों के साथ करने की बात स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना में चार मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. छापामारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ पुअनि सतीश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, पंकज कुमार मांझी व सअनि पुरूषोत्तम कुमार झा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
