पोखर में डूबने से भाई-बहन की हुई मौत
पोखर में डूबने से भाई-बहन की हुई मौत
शौच के लिए पोखर के समीप गए थे दोनों, पैर फिसलने से हुआ हादसा चांदन. कोरिया पंचायत के लठाने गांव में सोमवार को पोखर में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. हादसा को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतकों की पहचान लठाने गांव निवासी कृष्णा यादव की 10 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी व आठ वर्षीय पुत्र ललन कुमार उर्फ पीयूष कुमार के रूप में हुई है. हादसे की सूचनाा पर चांदन थाना की गश्ती दल व 112नंबर की पुलिस दल लठाने गांव पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पोखर में डूबे भाई-बहनों को मूर्छित हालत में बाहर निकलवाया. चांदन पीएचसी में चिकित्सकों ने जांच के उपरांत दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार कृष्णा यादव की पुत्री किरण कुमारी, रूचि कुमारी व पुत्र ललन उर्फ पीयूष शौच के लिए घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित दुबियातरी पोखर के समीप गए थे. पोखर से पानी लेने के दौरान पैर फिसलने से ललन गहरे पानी में डूब गया. बचाने के क्रम में बहन किरण कुमारी भी डूब गयी. पोखर किनारे मौजूद छोटी बहन रूचि कुमारी रोते-बिलखते घर पहुंची व परिजनों को घटना की जानकारी दी. फिर काफी संख्या में ग्रामीण व परिजन पोखर के समीप पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से मृत भाई-बहन का शव बाहर निकाला. मृत बच्चों के पिता कृष्णा यादव मजदूरी करने कोलकाता गए हुए हैं. परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल मृत बच्चों के पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका किरण कुमारी व मृतक ललन उर्फ पीयूष की मां रूबी देवी, बहन रूपा कुमारी (15वर्ष), निशा कुमारी (13वर्ष) व रूचि कुमारी (6वर्ष) सभी शव से लिपट-लिपट कर बेसुध हो रहे थे. अपने बेटा-बेटी की मौत की खबर सुनते ही कोलकाता में रह रहे पिता कृष्णा यादव भी दहाड़ मारकर रोते रहे. उन्हें अन्य परिजनों के सहयोग से घर लाया जा रहा है. परिजनों के अनुसार किरण कुमारी पांचवी कक्षा की छात्रा व ललन उर्फ पीयूष तीसरी कक्षा में पढता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
