गला दबाकर 85 वर्षीय किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रजौन थाना क्षेत्र के मझगांय-डरपा पंचायत अंतर्गत रूपसा गांव का मामला

By SHUBHASH BAIDYA | August 26, 2025 8:11 PM

घटना के बाद अपराधी आधार कार्ड, पेन कार्ड, नकदी व जेवरात समेत जमीन संबंधित कागजात लेकर हो गये फरार

फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम की ली जा रही मदद

बांका/रजौन.

रजौन थाना क्षेत्र के मझगांय-डरपा पंचायत अंतर्गत रूपसा गांव में सोमवार की देर रात अपराधियों ने गाला दबाकर एक वृद्ध किसान की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने लालमोहन पांंडेय (85) के घर में घुसकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी घर से करीब 15 हजार नकद, आधार कार्ड, पेन कार्ड, जेवरात सहित जमीन संबंधी कागजात लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उस वक्त लालमोहन पांंडेय अपनी वृद्ध पत्नी चिंतामणि देवी के साथ थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उनके अंगूठे का निशान भी लेने का प्रयास किया. इसके साथ ही उनकी पत्नी चिंतामणि देवी के साथ भी मारपीट की.

घटना की सूचना मिलते ही रजौन थाना के अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने के साथ ही अपराधियों तक पहुंचने के लिए छानबीन शुरू कर दी. रजौन पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के सौंप दिया है. इधर मंगलवार की सुबह पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है.

आठ डिसमिल जमीन को लेकर गांव के लोगों से चल रहा था विवाद

घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार की सुबह मृतक लालमोहन पांंडेय के दोनों पुत्र सुभाष चंद्र पांडेय व छोटा पुत्र किशोर कुमार पांडेय कहलगांव ( भागलपुर) से अपने परिवार के साथ अपने पैतृक घर पहुंचे. दोनों पुत्रों ने बताया कि उन लोगों का गांव के ही बिपिन बिहारी चौधरी, कुंज बिहारी चौधरी सहित उनके पुत्रों से करीब 8 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पूर्व में कई बार मारपीट भी हो चुकी है. इसका मामला रजौन थाना में दर्ज भी है. घर पर लालमोहन पांंडेय अपनी वृद्ध पत्नी के साथ रहते थे. उधर रजौन पुलिस ने बताया को परिजनों ने फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया है. हालांकि पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है