छठें दिन दोनों पाली में 572 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

छठें दिन दोनों पाली में 572 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 9:32 PM

बांका. जिले के 35 केंद्रों पर छठें दिन शनिवार को शांति व कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक परीक्षा संपन्न हुई. सभी केंद्रों पर दोनों पालिया में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई. प्रथम पाली में 15689 में 15381 परीक्षार्थी उपस्थित थे. जिसमें 308 अनुपस्थित पाये गये. जबकि द्वितीय पाली में 14775 में 14511 परीक्षार्थी उपस्थित थे. जिसमें 264 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस प्रकार दोनों पालियों में कुल 572 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा शुरू होने के पूर्व सभी केंद्रों पर सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया. परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों पर वरीय अधिकारी सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा परीक्षा के सफल संचालन को लेकर निगरानी करते दिखे. हालांकि कही से भी कदाचार केे आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासन के सूचना नही है. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात दिखें. वहीं सोमवार व मंगलवार को ऐच्छिक विषय एवं व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा समाप्ति के बाद मैट्रिक परीक्षा संपन्न हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है