प्रशासन चले गांव की ओर शिविर में 38 मामले का निष्पादन
प्रखंड के सुशासन सप्ताह के तीसरे दिन सोनडीहा दक्षिणी पंचायत में प्रशासन चले गांव की ओर अभियान के तहत शिविर का आयोजन बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, सीओ विकास कुमार की देख-रेख में आयोजित किया गया
शिविर में कई पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने को ले ग्रामीण दिखे
बाराहाट.
प्रखंड के सुशासन सप्ताह के तीसरे दिन सोनडीहा दक्षिणी पंचायत में प्रशासन चले गांव की ओर अभियान के तहत शिविर का आयोजन बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, सीओ विकास कुमार की देख-रेख में आयोजित किया गया. जिसमें विभागीय कर्मियों ने शिविर में ग्रामीणों की 38 समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इस दौरान शिविर में कई पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने को लेकर ग्रामीण नाराज दिखे. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे तो पदाधिकारी का दर्शन नहीं हो पता है. लेकिन सरकार प्रायोजित गांव में लगाये गये महत्वपूर्ण शिविर में भी अधिकारी नहीं पहुंचते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में सरकार के इस महत्वपूर्ण शिविर पर ग्रामीणों को कितना भरोसा होगा. सोमवार को आयोजित शिविर में बीपीआरओ, सांख्यिकी पदाधिकारी कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, विद्युत कनीय अभियंता आदि पदाधिकारी शिविर से अनुपस्थित रहे. हालांकि विभागीय अधिकारी व कर्मी शिविर के संचालन में लगे रहे. कार्यक्रम के दौरान कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना बाल विकास परियोजना, मनरेगा रोजगार, स्वच्छता कौशल विकास, जीविका, पंचायत सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की गयी. अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं और इसके लिए किन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी. अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंच सके. शिविर में एलएसबीए जी आवेदन प्राप्त हुआ जिसका मौके पर निष्पादन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
