मोटे अनाज की खेती प्रशिक्षण के लिए 35 किसान गये हैं दुमका

मोटे अनाज की खेती प्रशिक्षण के लिए 35 किसान गये हैं दुमका

By SHUBHASH BAIDYA | March 23, 2025 9:48 PM

बांका. जलवायु अनुकूल खेती के अंतर्गत मोटे अनाज की खेती विषय पर आत्मा बांका के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र दुमका झारखंड में आयोजित तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के लिए जिले के 35 किसानों को भेजा गया है. तीन दिनों के इस प्रशिक्षण सत्र में जलवायु अनुकूल खेती विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही साथ मोटे अनाज की उन्नत खेती के लिए जानकारी दी जायेगी. दूसरी बार शराब सेवन के आरोप में एक गये जेल, दो जुर्माना देकर हुये मुक्त बांका. सदर थाना के दुधियातरी गांव से सअनि श्वेता कुमारी ने ककबारा के अनवर अंसारी को शराब के सेवन में गिरफ्तार किया है. जिसमें बताया गया है कि उक्त अभियुक्त दूसरी बार गिरफ्तर किये गये हैं. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा अन्य 2 व्यक्तियों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय बांका के समक्ष पेश किया गया. जहां से वे जुर्माना देकर मुक्त हुये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है