एसकेपी के छात्र-छात्राओं ने जाना एडस से बचाव के गुर

फोटो: 1 बांका 8: छात्र-छात्राओं को जानकारी देते शिक्षक बांका . एसकेपी विद्या विहार राजपुर आवासीय विद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं को इस बीमारी की जानकारी दी गयी. जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यह एक जानलेवा रोग है. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थिंयों को बताया कि सबसे पहले इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 1, 2014 11:02 PM

फोटो: 1 बांका 8: छात्र-छात्राओं को जानकारी देते शिक्षक बांका . एसकेपी विद्या विहार राजपुर आवासीय विद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं को इस बीमारी की जानकारी दी गयी. जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यह एक जानलेवा रोग है. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थिंयों को बताया कि सबसे पहले इस रोग का पता गोटलिब ने यूएसए में 1981 में पता लगाया था. श्री प्रणव ने बताया कि यह रोग कई प्रकार से लोगों के अपने चंगुल में ले सकता है. बचाव ही इसका एक मात्र उपाय है. आगे उन्होंने बताया कि भारत में तमिलनाडु में 1986 में सबसे पहले रोगी का पता चला था. इस मौके पर विद्यालय के छात्र रितिक सुमन, विकास, मनीष, रणवीर, नीतीश, नेहा, निहारिका, प्रतिमा, प्रिया कुमारी, शानू, रूपेश, गौरव, अमीष, साकेत, राहुल, अभिषेक, सोनू मोनू, मृणाल सहित अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version