11 लीटर शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

11 लीटर शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

By SHUBHASH BAIDYA | August 16, 2025 10:20 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के भट्ठाचक मझगांव गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 11 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर अशोक साह पिता शिव नारायण साह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को 11 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व भी 8 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर अशोक साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जहां जेल से जमानत पर बाहर होकर निकलते ही फिर शराब का तस्करी शुरू कर दिया था. जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए कार्रवाई किया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कारोबारी अशोक साह की पत्नी रूपा कुमारी भी शराब के साथ पकड़े जाने पर जेल जा चुकी हैं. अशोक साह और उसकी पत्नी पेशेवर शराब तस्कर हैं, जो कि जेल से बाहर आते ही फिर शराब का कारोबार शुरू कर देता हैं. अब पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त नजर रख रही हैं. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है