बालासोर ट्रेन हादसा : बिहार के 39 लोगों की अब तक हुई मौत, 52 घायल, 66 यात्री पहुंचे घर

बिहार की उच्च स्तरीय चार सदस्यीय दल ने ओडिशा के मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त के साथ बैठक की. इसमें रेल हादसे में बिहार के निवासी की मानवीय क्षति एवं घायलों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar | June 7, 2023 2:51 AM

पटना. आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की देर शाम तक ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में बिहार के 39 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें मधुबनी के सात, पूर्णिया के दो, मुजफ्फरपुर के नौ, नवादा के दो, पश्चिम चंपारण के दो, दरभंगा के दो, भागलपुर के चार, जमुई के दो, समस्तीपुर के एक, बांका के एक एवं पूर्वी चंपारण के चार यात्री शामिल हैं.

52 घायल 

इसके साथ ही, घायलों की संख्या 52 है. जिसमें मुजफ्फरपुर के 24, नवादा के एक, बांका के दो, बेगूसराय के दो, भागलपुर के एक, समस्तीपुर के एक, दरभंगा के एक, सीतामढ़ी के एक, कटिहार के एक, कैमूर के एक, जमुई के एक, मधेपुरा के एक, मधुबनी के एक, मुंगेर के एक यात्री शामिल हैं. 13 घायलों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.

24 यात्री लापता

वहीं, हादसे बिहार के 24 यात्री लापता हैं. इनमें मधुबनी के पांच, दरभंगा के दो, भागलपुर के दो, समस्तीपुर के दो, सीतामढ़ी के तीन, पूर्वी चंपारण के दो, बेगूसराय के दो, शेखपुरा के एक, पटना के एक, सीवान के एक, खगड़िया के एक, वैशाली व गया में एक-एक यात्री हैं. विभाग के मुताबिक चार जून तक बालासोर से दो बसों से बिहार के कुल 66 यात्रियों को बिहार लाया गया है.

Also Read: ‘नहीं जायेंगे अब ट्रेन में, अम्मी के पास ही रहेंगे’, बालासोर से बिहार लौटे बच्चों में दिखा हादसे का खौफ
चार सदस्यीय टीम ने ओडिशा में की बैठक

बिहार की उच्च स्तरीय चार सदस्यीय दल ने ओडिशा के मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त के साथ बैठक की. इसमें रेल हादसे में बिहार के निवासी की मानवीय क्षति एवं घायलों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. टीम अभी वैसे यात्रियों की खोज में जुटी है, जिनका पता अब तक नहीं चल पाया है. वहीं, घायलों के संबंध में मंगलवार को भी उन भी सदस्यों ने चिकित्सकों से जानकारी ली है.

Next Article

Exit mobile version