बगहा में दुस्साहसी चोरों ने SBI ATM को लूटने का किया प्रयास, असफल रहे तो किया ये काम

बगहा में दुस्साहसी चोरों ने एटीएम को तोड़कर उसे लूटने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि थाना से महज 350 मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआई के एटीएम में चोरों ने रुपया चोरी करने का असफल प्रयास किया. केबिन में घुसकर चोरों ने मशीन में लगे वायर, मदरबोर्ड आदि क्षतिग्रस्त कर दिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 6, 2022 4:05 PM

बगहा में दुस्साहसी चोरों ने एटीएम को तोड़कर उसे लूटने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि थाना से महज 350 मीटर की दूरी पर स्थित SBI ATM में चोरों ने रुपया चोरी करने का असफल प्रयास किया. केबिन में घुसकर चोरों ने एटीएम मशीन में लगे वायर, मदरबोर्ड आदि क्षतिग्रस्त कर दिया. लेकिन कैश निकालने में असफल रहे. घटना रविवार की अहले सुबह लगभग 4:30 बजे की बतायी गयी है. नगर के पुरानी बाजार स्थित एसबीआई के भावल शाखा के एटीएम में चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सत्यनारायण राम के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम व अन्य पदाधिकारियों की टीम ने एटीएम का जायजा लिया. वही मशीन के खोले गये पार्ट्स आदि को भी देखा.

सीसीटीवी की जांच कर रही पुलिस

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज आदि की जांच करने में लग गए. पुलिस अधिकारियों ने इसकी सूचना बैंकिंग सेवा के अधिकारियों को दी. जिसके बाद एटीएम समन्वयक सन्नी कुमार मौके पर पहुंच कर एटीएम मशीन आदि की फौरी तौर पर जांच की. उन्होंने बताया कि चोरों ने मदरबोर्ड, स्पीकर आदि के तार स्विच को तोड़ दिया हैं. लेकिन मशीन में डाला गया कैश सुरक्षित है. उसकी क्षति नहीं हुई है. वही एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा से जो तस्वीर खंगाला गया है उसमें मुंह बांधे एक युवक एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त करने में लगा है. वही दूसरा युवक बाहर सड़क पर दिख रहा है. चोरों का चेहरा स्पष्ट नहीं है.

जैकेट और टोपी पहनकर आए थे चोर

एसडीपीओ ने बताया कि चोरी करने की नीयत से एटीएम में घुसे चोर की लगभग उम्र 20 से 25 वर्ष है. कैमरा से मिले फोटो में चोर जैकेट व टोपी पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिले फोटो के आधार पर अज्ञात चोर के बाबत पहचान जुटाने में पुलिस लगी हुई है. हालांकि घटना के बाद थाना ने एटीएम में पुलिस जवान की तैनाती कर दी. ताकि कोई भी एटीएम केबिन में प्रवेश नहीं कर सके. एटीएम समन्वयक के जांच के बाद मौके पर पहुंचे बैंक के तकनीकि अधिकारी व कर्मियों के दल ने मशीन में किए गए क्षतिग्रस्त पार्ट्स आदि को दुरुस्त कर दोपहर में एटीएम को फिर से चालू कर दिया. बताया गया कि एटीएम से कैश की निकासी दोपहर में ही शुरू हो गई. फिलहाल पुलिस चोरों के मिले तस्वीर के आधार पर खोजबीन करने में जुट गई है. हलांकि नागरिकों का कहना है कि थाना के नजदीक ही एटीएम है पर चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अहले सुबह चोरों ने एटीएम में घुसकर चोरी करने का असफल प्रयास किया. फिलवक्त आमलोगों के बीच इस मामले की चर्चा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version