Ayushman Card: छठ में आए हैं बिहार तो बनवा लें आयुष्मान कार्ड, 5 लाख रुपये तक का होगा मुफ्त इलाज

Ayushman Card: छठ में अपने घर लौटे बिहारवासियों के पास मौका है कि वो अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा लें. स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाकर यह कार्ड बनवाया जा रहा है. जानिये क्या है इसके फायदे...

By Prabhat Khabar Print Desk | October 28, 2022 3:26 PM

Ayushman Card: अगर आप बिहार से बाहर रहते हैं और छठ पर्व के लिए अपने घर वापस आए हैं तो अभी आपके पास मौका है कि आप अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा लें. आपका यह कार्ड आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. अगर आप कहीं किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या से जूझते हैं तो इस कार्ड के जरिये आपको काफी आर्थिक राहत मिल सकती है. बिहार में इसे लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

आयुष्मान भारत कार्ड के जरिये आपको केंद्र सरकार 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुविधा देती है. यह इलाज आप किसी भी सरकारी और सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल में जाकर करा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने एकबार फिर से बिहार में इसे बड़े स्तर पर बनाने के लिए कमर कस ली है. विभाग का मानना है कि छठ पूजा में बड़ी तादाद में लोग अपने घर आते हैं. ऐसे में कई लोग ऐसे बचे हुए हैं जिन्होंने अपना हेल्थ कार्ड नहीं बनवाया है. उन्हें प्रमुखता से यह उपलब्ध कराया जाएगा.

9 नंवबर तक अभियान

बिहार के सभी जिलों के सभी प्रखंडों में विशेष रूप से ये अभियान चलाया जा रहा है. 26 अक्टूबर से ही इसकी शुरुआत हो चुकी है, जो 9 नंवबर तक चलेगी. माइकिंग व बैनर-पोस्टर के जरिये इसके लिए जागरुक भी किया जा रहा है.

Also Read: बिहार के स्कूलों के लिए तैयार हो रहा बहु-भाषीय शब्दकोश, स्थानीय बोलियों में समझाते हुए होगी पढ़ाई
डिजिटल हेल्थ रिकार्ड तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

भागलपुर में डिजिटल हेल्थ रिकार्ड तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 12 दिसंबर तक भागलपुर जिले के 55124 लोगों को 14 डिजिट के आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) नंबर जारी किये जायेंगे.

डिजिटल हेल्थ रिकार्ड का लाभ

इसका लाभ यह होगा कि आप कहीं भी इलाज कराने जाते हैं तो आपको अपने इलाज के पुराने कागज और बीमारी के बारे में डॉक्‍टर से बताने की आवश्‍यकता नहीं होगी. वह आपका आभा हेल्‍थ कार्ड देखकर ही जान सकेंगे कि आपने पहले किन चीजों का कहां-कहां इलाज कराया है और आपकी स्थिति कैसी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version