आरकेस्ट्रा में हथियार के साथ नाच रहा युवक गिरफ्तार, कट्टा व मोबाइल बरामद
गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने साझा की
ओबरा.
आरर्केस्ट्रा प्रोग्राम में कट्टा लहराना एक युवक को भारी पड़ गया. गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंची और हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने साझा की है. उन्होंने बताया कि सात मई की अहले सुबह तीन बजे के आसपास ओबरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि जगिया गांव में एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर भ्रमनशील है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए टीम गठित की गयी. पुलिस की टीम उक्त गांव में पहुंची तो पाया कि आरर्केस्ट्रा प्रोग्राम में रवि कुमार नामक व्यक्ति कट्टा लेकर नृत्य कर रहा है. उसी वक्त उसे हथियार के साथ दबोच लिया गया. इस मामले में ओबरा थाने में कांड संख्या-161/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अंतत: आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसके पास से एक स्मार्ट फोन भी बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
