Aurangabad News : नशे की हालत में दुर्घटना का अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार

Aurangabad News: दो बाइकों की टक्कर में एक की हुई थी मौत

By AMIT KUMAR SINGH_PT | January 12, 2026 10:03 PM

रफीगंज. शनिवार को भाम मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में गोह थाना क्षेत्र के थानापुर गांव निवासी मो खलील के पुत्र अफरोज उर्फ फिरोज एवं नरेश यादव के पुत्र अमलेश कुमार शामिल है. शनिवार की दोपहर गोह थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी नागेंद्र बिंद के 18 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार अपनी बहन सोनम कुमारी एवं चार माह की भगिनी को बाइक से लेकर बहन के ससुराल इस्माइलपुर के छतिहर गांव जा रहा था. भाम मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही बुलेट बाइक से उसकी बाइक टकरा गयी. घटनास्थल पर ही रविरंजन कुमार की मौत हो गयी थी. सोनम कुमारी एवं चार माह की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि फिरोज व अमलेश नशे की हालत में लापरवाही के साथ वाहन चला रहे थे. साथ बुलेट बाइक से दो लीटर महुआ देशी शराब जब्त किया गया था. नशे में लापरवाही से बाइक चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मारने एवं शराब मामले में गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है