Aurangabad News : भखरुआं मोड़ पर जलजमाव स्थायी समस्या

Aurangabad News: नाला जाम से परेशान जनजीवन, नाले का अतिक्रमण कर लेने के कारण नहीं हो पा रही साफ-सफाई

By AMIT KUMAR SINGH_PT | January 12, 2026 10:08 PM

दाउदनगर. अनुमंडल मुख्यालय स्थित भखरुआं मोड़ पर जलजमाव की समस्या तमाम प्रयासों के बावजूद समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. यह इलाका यातायात और व्यवसायिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है. बावजूद इसके, यहां जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह है कि नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है, जिससे सड़क की स्थिति बदतर हो गयी है. इस इलाके का पानी भखरुआं बाजार रोड होते हुए नहर की ओर जाता है, लेकिन नालों की नियमित सफाई नहीं होने और अतिक्रमण के कारण पानी की निकासी बाधित हो रही है. एनएच-139 के किनारे बने नाले भी पूरी तरह जाम पड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले भखरुआं बाजार रोड में अधूरे नाले का निर्माण कराया गया था, लेकिन उससे भी जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो सका. अधूरा और अव्यवस्थित निर्माण समस्या को और गंभीर बना रहा है. नाला संकरा होने के साथ-साथ कई जगहों पर मिट्टी, कचरा और प्लास्टिक जमा हो जाने से पानी का बहाव पूरी तरह रुक गया है. दो दिन पहले नगर पर्षद दाउदनगर की टीम ने हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा संस्था के सदस्यों के सहयोग से नगर पर्षद की मशीन लगाकर नाले की सफाई करने का प्रयास किया. हालांक, यह प्रयास भी सफल नहीं हो सका. इस संबंध में वार्ड पार्षद चिंटू मिश्रा ने बताया कि सफाई के लिए मशीन तो लगायी गयी, लेकिन भखरुआं बाजार रोड में कई गृहस्वामियों और दुकानदारों ने अपने घर या दुकान के सामने नाले पर पक्का ढलाई या स्लैब ढलवा दिया है. इसके कारण मशीन से नाले की सफाई संभव नहीं हो पायी. वार्ड पार्षद ने बताया कि अब नगर पर्षद द्वारा मैनुअल तरीके से नाले की सफाई कराने का प्रयास किया जायेगा.

स्थायी समाधान की आवश्यकता

हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि यह समस्या कोई एक बार की नहीं है, बल्कि प्रायः कुछ महीनों के अंतराल पर सड़क पर पानी बहने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि जलजमाव के कारण न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. कई बार दोपहिया वाहन चालक फिसलकर गिर जाते हैं, वहीं पैदल चलने वालों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. व्यवसाय पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है.

विधायक ने उठाया था मामला

ज्ञात हो कि भखरुआं इलाके में ही ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र का आवास भी है. विधायक द्वारा भखरुआं मोड़ पर नाले का पानी अवरुद्ध होने से उत्पन्न जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान का मामला जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भी उठाया गया था. इस पर डीएम द्वारा कार्यपालक अभियंता को टीम गठित कर भखरुआं मोड़ के जलजमाव की जांच करने का निर्देश दिया गया था. अब देखना यह है कि जांच रिपोर्ट और प्रशासनिक पहल के बाद इस गंभीर समस्या का कोई ठोस और स्थायी समाधान निकल पाता है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है