सावन पूर्णिमा पर मां देवी मंदिर में देर रात तक हुई पूजा

AURANGABAD NEWS.शिवदत बिगहा स्थित मां देवी की मंदिर में स्थापित सातों बहना को बेली, चमेली, गेंदा सहित कई फूलों से सावन माह के पूर्णिमा के दिन श्रृंगार कर मंदिर को सजाया गया.

By SUJIT KUMAR | August 10, 2025 3:49 PM

हसपुरा. शिवदत बिगहा स्थित मां देवी की मंदिर में स्थापित सातों बहना को बेली, चमेली, गेंदा सहित कई फूलों से सावन माह के पूर्णिमा के दिन श्रृंगार कर मंदिर को सजाया गया. इस मौके पर पूजा पाठ के लिए महिलाओं की शनिवार की देर रात तक भीड़ लगी रही. शिक्षक सत्यजीत प्रसाद, उपेंद्र खत्री, प्रवीण कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. आरती मंगल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर मां देवी की दर्शन के साथ आरती उतारी. बताया जाता है कि यह परंपरा बहुत दिनों से चलते आ रही है. सत्यजीत प्रसाद ने बताया कि मां देवी की मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से पूजा करते हैं, मनोवांछित फल प्राप्त होता है. सावन पूर्णिमा के दिन हसपुरा शहर के अलावा आसपास के सैकड़ों लोग प्रसाद के लिए पहुंचते हैं, जिन्हें भक्ति भाव के साथ प्रसाद दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है