ओबरा के हेमजा गांव में बोरसी की आग से झुलसी महिला, मौत

वह गुरुवार को अपने घर पर ही अलाव तापने के दौरान झुलस गयी थी

By SUJIT KUMAR | January 9, 2026 4:50 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. ओबरा थाना क्षेत्र के हेमजा गांव में बोरसी से अलाव तापने के दौरान झुलसकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वह गुरुवार को अपने घर पर ही अलाव तापने के दौरान झुलस गयी थी और शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान उक्त गांव निवासी बुधिया कुंवर के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को वह घर में ही बोरसी से अलाव ताप रही थी. इसी दौरान वह आग की चपेट में आकर झुलस गयी. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार को बुधिया कुंवर ने दम तोड़ दिया. इधर, महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार के साथ ही गांव में भी शोक का माहौल है. बुधिया कुंवर काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी और ठंड से बचाव के लिए घर में बोरसी जलाकर आग ताप रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. घर लेकर चले गये. ज्ञात हो कि कि ठंड के मौसम में बोरसी और अलाव से जुड़ी घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. प्रशासन और समाज को इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है