बारिश से सड़क पर चढ़ा पानी, आवागमन में बढ़ी परेशानी

हसपुरा पटेल से एस जलजा मार्केट होकर चौराही रोड, कन्या मिडिल स्कूल जाने वाली सड़क में सड़क के ऊपर घुटने भर बारिश की पानी हो गया है

By SUJIT KUMAR | August 8, 2025 3:59 PM

हसपुरा.

गुरुवार की देर शाम भारी बारिश हुई. कहा जा रहा है इस वर्ष अब तक हुई बारिश में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. चारों तरफ जलमग्न हो गया है और हसपुरा पटेल से एस जलजा मार्केट होकर चौराही रोड, कन्या मिडिल स्कूल जाने वाली सड़क में सड़क के ऊपर घुटने भर बारिश की पानी हो गया है, जिससे आवागमन में परेशानी बढ़ गयी है. कन्या मिडिल स्कूल में पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राएं बाजार होकर स्कूल जा रहे हैं. पटेल चौक, कनाप रोड मुहल्ला से पढ़ने जाने वाली छात्रा प्रियांशु, अर्पणा सहित शिक्षक धर्मवीर सिंह बताते है कि बाजार से होकर विद्यालय जाने में छात्र-छात्राओं को वाहन से दुर्घटना की प्रबल संभावना बना रहता है. सड़क पर अचानक मुसलाधार बारिश घुटने भर पानी हो गया है. पहले का सड़क बना हुआ है. जब बारिश अधिक होती है, तो सड़क पर पानी चढ़ जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है की हसपुरा बाजार के मेन रोड ज्ञानकुंज के समीप पुल संकीर्ण रहने से बराबर सड़क पर पानी चढ़ जाता है. कई बार तो बरसात के दिनों में कन्या मिडिल स्कूल सहित हसपुरा डीह मुहल्ला में पानी पहुंच जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है