ग्रामीणों ने की अप्रोच पथ की सफाई
प्रखंड के शमशेर नगर पंचायत में बुढ़वा महादेव मंदिर तक जाने वाले अप्रोच पथ की सफाई रॉकेट यादव और जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा की गयी
दाउदनगर. प्रखंड के शमशेर नगर पंचायत में बुढ़वा महादेव मंदिर तक जाने वाले अप्रोच पथ की सफाई रॉकेट यादव और जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा की गयी. इस स्वच्छता अभियान में बागी टोल और अकबरपुर के दर्जनों युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. बुढ़वा महादेव मंदिर इस पंचायत का एक प्राचीन एवं आस्था का केंद्र है सावन पूर्णिमा के दिन काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का पूजा -अर्चना करती हैं. ट्रैक्टर के आवागमन और वर्षा के कारण यह पथ कीचड़मय हो गया था, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन बहुत कठिन हो गया था. इसे देखते हुए युवाओं ने श्रमदान कर अप्रोच पथ की सफाई की और इससे आवागमन करने लायक बनाया. इस कार्य में रूपेश राजवंशी, पप्पू राजवंशी, संदीप पासवान, सुंदर पासवान, नेता राजवंशी, अनुज पासवान, परम राजवंशी, नुनु राजवंशी, राम पासवान, जीतू पासवान, सनी राजभर, राजकुमार राजवंशी, विजय पासवान आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
