घने कोहरे में टकराई दो स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे सवार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी
गोह़ गोह थाना क्षेत्र के कोसड़ीहरा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह घने कोहरे के कारण दो स्कॉर्पियो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस हादसे में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव रामकुमार वर्मा के पुत्र नवनीत कुमार बाल-बाल बच गये. वे गया स्थित बैंक में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी, इसी दौरान कोसड़ीहरा मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि नवनीत कुमार की स्कॉर्पियो का एयरबैग खुल गया, जिससे उन्हें और वाहन चालक को गंभीर चोट नहीं आयी. दोनों को केवल हल्की-फुल्की चोटें लगीं और वे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं. दूसरी स्कॉर्पियो पर सवार काजी बिगहा गांव निवासी मंजू देवी को भी मामूली चोटें आयी है. घटना की सूचना मिलते ही गोह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा. पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घने कोहरे के कारण इस मोड़ पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. उन्होंने प्रशासन से चेतावनी संकेतक और गति नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
