जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, दर्जनभर लोग घायल

औरंगाबाद न्यूज : घायल लोगों में तीन की हालत गंभीर

By SUJIT KUMAR | April 9, 2025 5:30 PM

औरंगाबाद न्यूज : घायल लोगों में तीन की हालत गंभीर

औरंगाबाद/मदनपुर.

मदनपुर थाना क्षेत्र के पेमा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई. इस घटना में एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गये है. वैसे घटना बुधवार की है. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी गयी है और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में एक पक्ष से बबिता देवी, बलमतिया देवी, संतन पासवान, शकुंतला देवी, मानमती देवी, प्रदीप पासवान, आंचल कुमारी व द्वितीय पक्ष से सविता देवी, अमित कुमार, शंकर पासवान शामिल हैं. गंभीर रूप से घायलों में शकुंतला देवी, बबिता देवी व सविता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर कुमार जय ने रेफर कर दिया है. डॉ कुमार जय ने बताया कि घायलों में तीन महिलाओं के सर में गंभीर चोटें आयी हैं. घायल शकुंतला देवी ने बताया कि वह औरंगाबाद में सरकारी नौकरी करती है और वहीं रहती हैं. खेती-बारी देखने के लिए मायके पेमा जाती रहती है. पेमा में दो कट्ठे भूमि पांच लाख रुपये में खरीदी है, जिसमें एक भाई घर बना कर रह रहा है. खेती की जमीन में एक भाई खेती-बारी करता है. दूसरा भाई शंकर पासवान जबरन उसकी जमीन को हथियाने की नीयत से मारपीट करते रहता है. वह कहता है कि एक भाई को खेत और घर की जमीन दी है, तो हमको भी दो. इसी को लेकर मारपीट हुई. इधर, मारपीट का मामला थाने तक पहुंचा. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त होते ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि जमीन विवाद का मामला अभी सुर्खियों में है. हर दिन किसी न किसी गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो रही है. बहुत से जख्मी अस्पतालों में आज भी इलाज करा रहे हैं. लगातार थाने में जमीन विवाद से संबंधित प्राथमिकी भी दर्ज हो रही है. जबसे सर्वे की शुरूआत हुई है, तब से मारपीट की घटनाओं में इजाफा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है