बेहतर शैक्षणिक महौल बनाये रखने के लिए सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण जरूरी

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

By SUJIT KUMAR | August 1, 2025 7:03 PM

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक अंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा के आवासीय विवेकानंद पब्लिक स्कूल में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक की गयी. प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का संचालन संघ के सचिव सह ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कुटुंबा के डायरेक्टर दिनेश प्रसाद कश्यप ने किया. बैठक में उपस्थित निजी विद्यालय के संचालकों को विद्यालय संचालक को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपने-अपने सुझाव व्यक्त किया. इस दौरान शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने को लेकर सभी सदस्यों से विचार मांगा गया. संघ के सदस्यों ने अपने विचार को रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया. कहा कि बेहतर शैक्षणिक महौल बनाये रखने के लिए सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण जरूरी है. प्रशिक्षण से शिक्षकों के शैक्षणिक कला में निखार आता है. इस क्रम में संघ मजबूत व सशक्त बनाने रखने तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल का विशेष योगदान देने पर जोर दिया गया. बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी सह आदित्य पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संजय कुमार, उपाध्यक्ष सह उदयन पब्लिक स्कूल के निदेशक नीरज पांडेय, ज्ञानोदय उच्च विद्यालय के संस्थापक देव कुमार पांडेय, प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान के संस्थापक वेद प्रकाश तिवारी, बाल प्रतियोगिता निकेतन के डायरेक्टर कुशवाहा मंटू कुमार, सच्चिदानंद पब्लिक स्कूल के निदेशक धनेश कुमार, राजेश्वर उच्च विद्यालय के सचिव बैजनाथ मेहता, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के निदेशक विनय कुमार मेहता आदि थे.

वर्ष 2019-20 के अलाभकारी व कमजोर बच्चों के सहायता राशि के लिए आकृष्ट कराया जायेगा ध्यान

बैठक के दौरान 25 प्रतिशत अलाभकारी एवं कमजोर छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने पर विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया. वही शैक्षणिक सत्र 2019-20 में ऑफलाइन नामांकित 25 प्रतिशत अलाभकारी समुह के बच्चों की राशि की ओर विभाग का ध्यान आकर्षित कराने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष ने कहा कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से वैसे बच्चे जो ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके थे, उन्हें भी 25 प्रतिशत का लाभ पहुंचाने का सफल प्रयास विभाग के तरफ से होना चाहिए. बैठक में ई- संवर्धन पोर्टल, यू-डैस, स्टूडेंट्स प्रोग्रेशन आदि प्रक्रिया पर चर्चा की गई. इसके साथ ही संघ से जुड़े विद्यालय की प्रस्वीकृति को नवीकरण करवाने को लेकर आवश्यक पहल करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान विभागीय गाइडलाइन के अनुसार सभी विद्यालय इंस्पायर अवार्ड के लिए कम से कम 5-5 छात्रों को रजिस्ट्रेशन करवाने की बात भी कही गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है