अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, मां की मौत

हसनपुर गांव निवासी विजय चौधरी का पुत्र निरंजन कुमार अपनी मां बसंती देवी को बाइक पर बैठाकर बाजार ले जा रहा था.

By SUJIT KUMAR | May 6, 2025 6:28 PM

गोह. गोह थाना क्षेत्र के डिहुरी मोड़ के समीप बुधवार को हुई दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उस जगह पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जानकारी के अनुसार, हसनपुर गांव निवासी विजय चौधरी का पुत्र निरंजन कुमार अपनी मां बसंती देवी को बाइक पर बैठाकर बाजार ले जा रहा था. जैसे ही उसकी बाइक डिहुरी नहर के समीप पहुंची, एक अज्ञात ट्रैक्टर ने रौंद दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बसंती देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि निरंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही गोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. वैसे पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है