पहले से दर्ज एफआइआर के आधार पर हो रही जांच

मुखिया के खिलाफ युवक के वायरल वीडियो पर पुलिस ने की स्थिति स्पष्ट

By SUJIT KUMAR | January 15, 2026 4:27 PM

मुखिया के खिलाफ युवक के वायरल वीडियो पर पुलिस ने की स्थिति स्पष्ट औरंगाबाद ग्रामीण. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर औरंगाबाद पुलिस ने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट की है. विज्ञप्ति के अनुसार 14 जनवरी को औरंगाबाद पुलिस की सोशल मीडिया टीम को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें एक युवक यह कहते हुए नजर आ रहा है कि संडा पंचायत के मुखिया द्वारा उसे गाली-गलौज की जा रही है. जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा पहले उसकी गाड़ी जला दी गयी थी. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सत्यता की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए कुटुंबा थाने को निर्देश दिया. कुटुंबा थानाध्यक्ष द्वारा प्रारंभिक जांच में बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव निवासी सूबेदार अंसारी का बेटा इरफान अंसारी है. जांच के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि 20 अक्तूबर 2025 को इरफान अंसारी की खड़ी गाड़ी में आग लगाकर जलाने की घटना हुई थी. इस संबंध में इरफान अंसारी की मां के आवेदन पर कुटुंबा थाना कांड संख्या 149/25 दर्ज की गयी थी. इस कांड में संडा पंचायत के मुखिया गुलाम सरवर अंसारी, इजहार अंसारी तथा समीम अंसारी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. औरंगाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो में लगाये गये आरोपों से संबंधित मामला पहले से थाने में दर्ज है और उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा तीनों नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया लगातार जारी है. कांड अनुसंधान के दौरान सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने लायी जा सके और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके. पुलिस प्रशासन ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी वीडियो या सूचना की जांच तथ्यों के आधार पर की जाती है. अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से बचना जरूरी है. आम लोगों से अपील की गयी है कि वे किसी भी आपराधिक घटना की सूचना सीधे पुलिस को दें, न कि केवल सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे फैलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है