पांच से आठ फरवरी तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव
औरंगाबाद जिले से 75 उत्पादन का किया जायेगा प्रदर्शन
औरंगाबाद जिले से 75 उत्पादन का किया जायेगा प्रदर्शन औरंगाबाद/अंबा. किसानों को आधुनिक तकनीक से कृषि कार्य के बढ़ावा देने को लेकर विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. खासकर उद्यान निदेशालय द्वारा किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर किसानों को और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जाता है. बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पटना के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जाना है, जिसमें औरंगाबाद जिले के कई किसान अपने उत्पादन को लेकर शामिल होंगे. जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ श्रीकांत ने बताया कि औरंगाबाद जिला से विभिन्न तरह के 75 उत्पादन के साथ किसानों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि लक्ष्य से अधिक किसान भी अपने उत्पाद को लेकर शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एटीएम व बीटीएम को राज्य स्तरीय महोत्सव को लेकर किसानों को जानकारी देने का निर्देश दिया है. डीएचओ ने बताया कि प्रदर्शनी में विजेता प्रतिभागी किसान को 5000 रू दूसरे स्थान पर आने वाले किसान को 4000 रुपया तथा तीसरे स्थान पर आने वाले किस को 3000 रुपया पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पांच फरवरी को पदार्थ की प्रविष्टि व उसका मूल्यांकन किया जायेगा. प्रविष्टि की प्रक्रिया के बाद छह फरवरी से आठ फरवरी तक उत्पाद को आम जनों के बीच प्रदर्शित किया जायेगा. वही आठ फरवरी को ही चयनित किसानों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जाना है. उन्होंने जिले से अधिक से अधिक किसानों को कार्यक्रम में भाग लेने का आवाह्न किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
