मकर संक्रांति पर दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पूजा-अर्चना के साथ की सुख समृद्धि की कामना

By SUJIT KUMAR | January 15, 2026 4:12 PM

देव. मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने सूर्य मंदिर में पूजा-पाठ और दान-पुण्य किया. खिली धूप के बीच श्रद्धालुओं ने देव स्थित सूर्य कुंड में डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया. इस अवसर पर लोगों ने अपने हाथों में तिल, गुड़, अच्छत, चंदन आदि लेकर शिवलिंग पर अर्पित कर खुशहाल जीवन की कामनाएं की. सुबह सूर्य मंदिर के गर्भगृह का पट खुलते ही पूजा-अर्चना के बाद भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी जो दोपहर बाद तक जारी रही.पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने गरीबों को दान देकर पुण्य अर्जित किया. मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन पवित्र सूर्य कुंड तालाब में स्नान करने और सूर्य मंदिर में दर्शन के बाद दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसी आस्था के तहत लोगों ने अन्न, वस्त्र एवं धन का दान किया. वैसे मकर संक्रांति पर लोगों ने पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया. श्रद्धालुओं ने दही-चूड़ा, तिलकुट, लाई, तिल से बने लड्डू का सेवन किया. घर-घर में भी मकर संक्रांति को लेकर विशेष तैयारियां की गयी थी. ज्ञात हो कि देव सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य तीन स्वरूपों में विराजमान हैं. पुजारी राजेश पाठक, मृत्युंजय पाठक ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का प्रतीक है, इस दिन से सूर्य उत्तरायण होता है और दिन बड़े होने लगते हैं, इसलिए इसे शुभ और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. मकर संक्रांति का धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व अत्यंत व्यापक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है