विद्यालय संचालन में पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता आयेगी

विद्यालय शिक्षा समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

By SUJIT KUMAR | January 15, 2026 7:16 PM

विद्यालय शिक्षा समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न ओबरा/दाउदनगर. ओबरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसका समापन हुआ. प्रशिक्षक सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि सीआरसी उच्च विद्यालय कोराईपुर, बभंडिहा में प्रशिक्षक सुनील कुमार प्रजापति एवं उत्प्रेरक अर्जुन राम, उच्च विद्यालय करसांव में प्रशिक्षक राजीव नयन कुमार एवं उत्प्रेरक मंजु देवी, उच्च विद्यालय मेघपुर में गौरव कुमार एवं उत्प्रेरक रामप्रवेश प्रसाद, उच्च विद्यालय नवनेर में सत्येन्द्र कुमार एवं उत्प्रेरक ब्रजेश कुमार सेवी ने इस प्रशिक्षण का संचालन किया. सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधान शिक्षक व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. प्रशिक्षण का आयोजन निर्धारित प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया, जिसमें समिति के प्रधान शिक्षक, अध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के शैक्षणिक विकास, छात्र नामांकन एवं उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना, विद्यालय प्रबंधन, वित्तीय पारदर्शिता, स्वच्छता, सुरक्षित विद्यालय एवं सामुदायिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों द्वारा समिति की भूमिका एवं दायित्वों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. प्रशिक्षण के बाद विद्यालय विकास में लोक भागीदारी बढ़ेगी. प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय शिक्षा समिति को सशक्त बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना था. प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे विद्यालय संचालन में पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता आएगी. पूरे जिले में यह प्रशिक्षण लगभग एक महीने तक चलेगी. जिला के मीडिया संभाग प्रभारी उमेश कुमार के मॉनिटरिंग में प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संबंधित प्रशिक्षक एवं उत्प्रेरक ने सभी प्रतिभागियों को प्राप्त ज्ञान को व्यवहार में लागू करने का आह्वान किया. संकुल संरक्षक अभय कुमार, प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार, विनय कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, हेमन्त कुमार, रजनीश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है