सहस्त्रोधारा तालाब में हजारों व्रतियों ने दिया अर्घ

पुनपुन नदी के साथ-साथ गोह स्थित तालाब में भी व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. पेमा नहर, देवहरा पुनपुन नदी, मलहद तालाब, डिहुरी तालाब

By SUJIT KUMAR | April 3, 2025 6:21 PM

गोह़

आस्था व सू्र्य उपासना का पर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ दिया गया. शाम के समय देवकुंड स्थित सहस्त्रोधारा तालाब में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया. इधर, पुनपुन नदी के साथ-साथ गोह स्थित तालाब में भी व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. पेमा नहर, देवहरा पुनपुन नदी, मलहद तालाब, डिहुरी तालाब सहित पुनपुन के कई घाट, तालाब के जलाशयों के किनारे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अर्घ दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है