बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपये के जेवर व कैश की चोरी

इलाके में दहशत, सदमे में पीड़ित परिवार

By SUJIT KUMAR | January 16, 2026 5:15 PM

इलाके में दहशत, सदमे में पीड़ित परिवार मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत रोड में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया है. घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवर व नकदी की चोरी कर ली. उक्त घर रामविलास साव नामक व्यक्ति की है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रांची में थे और घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस घटना काे अंजाम दिया. वैसे घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पीड़ित रामविलास साव ने बताया कि घर बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह बताया कि घर का ताला टूटा है और अलमारी के सामान बिखरे पड़े है. जांच करने पर पता चला कि घर से 20 हजार नकद रुपये, सोने व चांदी के जेवरात तथा घर के कागज गायब है. गायब सामानों की कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. इधर, घटना की सूचना पर मदनपुर थाने की पुलिस ने मामले की तहकीकात की. पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. अपर थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है. खासकर वैसे घरों को चोर निशाना बना रहे है, जो सन्नाटे में है या जिस घर में परिवार का सदस्य नहीं है. चोरों द्वारा ऐसे घरों की रेकी भी की जाती रही है.चोरों को जब यह स्पष्ट रूप से पता चल जाता है कि उक्त घर में कोई नहीं है तो उसे अपने टारगेट पर ले लेते है. वैसे पुलिस की गश्ती पर समय-समय पर सवाल खड़े होते रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है