22 से 24 जनवरी तक होगा तीन दिवसीय जिला महोत्सव

12 जनवरी को विवेकानंद की जयंती पर सात दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा

By SUDHIR KUMAR SINGH | January 7, 2026 5:51 PM

औरंगाबाद शहर. जनेश्वर विकास केंद्र एवं जनविकास परिषद की संयुक्त बैठक बुधवार को हुई. इसमें कई निर्णय लिये गये. बैठक जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ सभागार में संपन्न हुई. जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि पहले की तरह इस बार भी तीन दिवसीय जिला महोत्सव 22 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा. इसके तहत जिला स्थापना दिवस समारोह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, जिला का नाम रौशन करने वाली हस्तियों का सम्मान तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. 12 जनवरी को विवेकानंद की जयंती पर सात दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा. इसके तहत विवेकानंद पर संगोष्ठी तथा युवाओं से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 14 जनवरी का जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी कुमार बद्रीनारायण सिंह की पुण्यतिथि समारोह आयोजित की जायेगी. इसके तहत कुमार बद्रीनारायण पर संगोष्ठी तथा स्वतंत्रता सेनानी या उनके परिजनों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. उक्त तीनों कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने के लिए एक उपसमिति गठित की गयी जिसमें आदित्य श्रीवास्तव, कलाकार धर्मेंद्र कुमार यादव तथा दीपक गुप्ता को शामिल किया गया है. अन्य प्रस्ताव के जरिए प्रसिद्ध कवि जानकी बल्लभ शास्त्री महोत्सव पूर्व की तरह दधपा में आयोजित करने, शहर के मुख्य धारा की सफाई करने, मजदूरों के ठहराव के लिए गांधी मैदान या दानी बिगहा जगह तय करने, अदरी नदी और पुनपुन नदी को अतिक्रमण मुक्त करते हुए सौंदर्यीकरण करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया. बैठक में साहित्य संवाद अध्यक्ष लालदेव प्रसाद, जन विकास परिषद उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, साहित्य संवाद के संरक्षक कवि लवकुश प्रसाद सिंह, पूर्व पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, ई धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, साहित्य संवाद के सचिव उज्जवल रंजन, अरुण कुमार सिंह, कलाकार धर्मेंद्र कुमार यादव, खेल कौशल के जिला संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है