संकटमोचन मानस मंदिर का परिसर हुआ अतिक्रमणमुक्त

Aurangabad news. शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित संकटमोचन मानस मंदिर का परिसर अतिक्रमणमुक्त हो गया. इस परिसर में अब कुर्सियां लगा दी गयी हैं, जहां श्रद्धालु आराम से बैठ सकते हैं.

By SUJIT KUMAR | August 9, 2025 7:28 PM

फोटो नंबर-103-अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस अधिकारी. औरंगाबाद शहर. शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित संकटमोचन मानस मंदिर का परिसर अतिक्रमणमुक्त हो गया. इस परिसर में अब कुर्सियां लगा दी गयी हैं, जहां श्रद्धालु आराम से बैठ सकते हैं. हाइकोर्ट के आदेश पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी और नगर थाने के पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और श्री संकटमोचन मानस मंदिर के परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया. मंदिर परिसर के अतिक्रमणमुक्त होने से मंदिर की सुंदरता बढ़ गयी. अब श्रद्धालुओं के लिए सुविधा बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है. महाआरती व पूजन आदि होने के दौरान श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने के बाद भी उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. मंदिर ट्रस्ट द्वारा विकास कार्य किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है