पटना के महाबलीपुर से चोरी गयी स्कॉर्पियो औरंगाबाद के गैराज से बरामद

वाहन गैराज में पुलिस ने की छापेमारी, दो पार्टनर सहित चार गिरफ्तार

By SUJIT KUMAR | January 7, 2026 7:07 PM

वाहन गैराज में पुलिस ने की छापेमारी, दो पार्टनर सहित चार गिरफ्तार

औरंगाबाद ग्रामीण. पटना के पालीगंज से चोरी गयी स्कॉर्पियो को नगर थाने की पुलिस ने शहर के ही पीएनबी के मुख्य शाखा के समीप स्थित न्यू रॉयल मोटर वर्क्स से बरामद किया गया है. उक्त वाहन पर फर्जी नंबर लगाकर बाजार में उतारे जाने की योजना थी. नगर थाने की पुलिस को जब सूचना मिली तो उक्त गैराज में छापेमारी की. गैराज के दो पार्टनर मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वैसे जब चोरी की मामले का खुलासा हुआ तो एक-एक कड़ी जोड़ते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें दो मिस्त्री भी शामिल है. इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार ने खुद के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें औरंगाबाद शहर के तेली गली मुहल्ला निवासी स्व निजाम साहेब के पुत्र कलीम उर्फ कल्लू, नावाडीह बुढ़िया देवी मंदिर के समीप निवासी स्व शेर मोहम्मद के पुत्र अताउल रहमान, ओबरा थाना क्षेत्र के सननपुरा गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र कुंदन कुमार, इमामगंज गांव निवासी चंद्रदेव यादव के पुत्र पिंटू कुमार उर्फ हर्ष एवं गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोला बाजार उनथू मुहल्ला निवासी स्व ताहिर हुसैन के पुत्र शाहिद हुसैन को आरोपित बनाया है. पिंटू कुमार उर्फ हर्ष को छोड़कर अन्य चार आरोपित गिरफ्तार कर लिये गये है.

गैराज में कैसे पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार, छह जनवरी को साढ़े सात बजे नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि हरिओम टावर के सामने स्थित न्यू रॉयल मोटरवर्क्स में एक स्कॉर्पियो का मूल इंजन व चेसिस नंबर बदलकर फर्जी चेसिस तथा इंजन नंबर को पंचिंग किया जा रहा है. सूचना के बाद गठित पुलिस टीम ने 8:45 बजे छापेमारी की. पुलिस को अचानक न्यू रॉयल मोटरवर्क्स में देखकर तेजी से काम कर रहे कारीगर स्तब्ध रह गये. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अंदर खड़ी एक कार व अन्य गाड़ियों का निरीक्षण किया. जांच में पाया गया कि ए काले रंग की स्कॉर्पियो लगी है, जिसपर धूल व मिट्टी जमी है. उक्त वाहन के आगे में कोई नंबर प्लेट नहीं लगा है. पीछे के नंबर प्लेट पर जेएच 01 एफएफ- 2490 लिखा है. स्कॉर्पियो गाड़ी का पूरा इंजन खोलकर गैरेज में रहे एक कमरे में रखा गया है. खुले हुए इंजन पर फर्जी इंजन नंबर पंचिंग करने का प्रयास किया गया है. शक के आधार पर गैरेज के स्वामी को बुलाया तो स्वामी के रूप में दो व्यक्ति मो कलीम उर्फ चुन्नू एवं मो शाहिद हुसैन आये. पुलिस के पूछने पर बताया कि उन दोनों का जुड़ा व्यवसाय है और दोनों मिलकर इस गैरेज का संचालन करते हैं. गाड़ी के संबंध में बताया कि इस स्कॉर्पियो को अताउल रहमान नाम का व्यक्ति बनाने के लिए भेजा है और उसका रामाबांध में अपना गैराज है. स्कॉर्पियो का मालिक कुंदन कुमार है, जो गाड़ी के संबंध में वाट्सएप पर बात करता है. वैसे जब कागजात मांग की गयी तो किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद दोनों गैराज मालिकों को लेकर पुलिस अताउल रहमान के गैरेज पर पहुंची. अताउल को बुलाया गया तो खाना खाने के बहाने फरार हो गया. हालांकि, शाहीद हुसैन के बुलाने पर वह पहुंचा. उसने बताया कि स्कॉर्पियो को सननपुरा के कुंदन द्वारा लाया गया था. उसके साथ हर्ष नामक व्यक्ति भी था. कुंदन के मोबाइल नंबर के तकनीकी विशलेषण कर पुलिस के पदाधिकारियों ने पलामू जिले के हरिहरगंज चौक से व हरिहरगंज थाना के सहयोग से कुंदन को पकड़ा गया. कुंदन ने बताया कि हर्ष उर्फ पिंटू कुमार नाम का व्यक्ति उसका दोस्त है और उसने गाड़ी लाकर दिया है. पिंटू ही कागज देगा. इसके बाद तीनों गैराज मालिक कलीम, शाहिद, अताउल रहमान और कुंदन को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. साथ ही वाहन को भी जब्त की गयी. वाहन के चेचिस व नंबर की मिलान की गयी. इस दौरान प्राप्त मोबाइल नंबर से पटना के नृपेंद्र कुमार रंजन से बात हुई, तो बताया कि 15 दिसंबर की रात महाबलीपुर बाजार से स्कॉर्पियो चोरी हो गयी थी. चालक आयुष कुमार द्वारा पालीगंज थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जब पालीगंज थाना से बात की गयी तो चोरी की बात सही निकली. कुंदन ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त पिंटू कुमार उर्फ हर्ष ने स्कॉर्पियो लाकर दिया था और चेचिस व इंजन नंबर बदलने की बात कही थी. अताउल रहमान ने 20 हजार लिया था और इंजन व चेचिस नंबर बदलने के लिए न्यू रॉयल मोटरवर्क्स के मो शाहिद एवं कलीम उर्फ कल्लू को जिम्मेवारी दी थी. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पटना के महाबलीपुर से चोरी गयी स्कॉर्पियों को औरंगाबाद स्थित गैराज से बरामद किया गया है. चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है