देवकली बुढ़वा मंदिर से निकाली गयी कांवर यात्रा, बरसाये फूल
Aurangabad news. प्रखंड के देवकली स्थित बुढ़वा शिव मंदिर से शनिवार को सावन पूर्णिमा के मौके पर जल कांवर यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
आकर्षक रही देवताओं की झांकी फोटो-6-कांवर यात्रा के दौरान देवी-देवताओं की झांकी. प्रतिनिधि, ओबरा प्रखंड के देवकली स्थित बुढ़वा शिव मंदिर से शनिवार को सावन पूर्णिमा के मौके पर जल कांवर यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया. देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र में रही. भगवान शंकर और मां पार्वती की झांकी पर लोगों ने फुल बरसाये. यात्रा में शामिल तमाम श्रद्धालुओं ने कांवर के साथ भगवान का जयकारा लगाया. इसके बाद सभी श्रद्धालु मुख्य बाजार होते हुए बेल रोड स्थित पुनपुन दोमुहन पहुंचे. यहां से श्रद्धालु पवित्र जल लेकर शिव मंदिर पहुंचे और भगवान का जलाभिषेक किया. गौरतलब है कि कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन में लोगों का उत्साह दिखा. बाल कमेटी देवकली के अध्यक्ष सुमंत कुमार, उपाध्यक्ष दयानंद, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार, उप कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार आदि ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पहले से ही की जा रही थी. चैतन्य झांकी की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ने हर किसी का मन मोह लिया. वैसे कार्यक्रम में देवकली, महथू, शंकरपुर, ओबरा सहित विभिन्न इलाकों के श्रद्धालु शामिल हुए. सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्य आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि वर्षों से यह प्रथा चली आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
