नयी तकनीक से जलरोधी बनेगा उत्तर कोयल परियोजना, डीएम ने किया निरीक्षण

मदनपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तर कोयल परियोजना के राइट मेन कैनाल का स्थलीय निरीक्षण किया

By SUDHIR KUMAR SINGH | January 5, 2026 6:24 PM

औरंगाबाद शहर. डीएम अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को मदनपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तर कोयल परियोजना के राइट मेन कैनाल का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य परियोजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना व कार्यों की गुणवत्ता का आकलन करना था. निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न स्थलों पर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया, जहां खुदाई कार्य, सबग्रेड सामग्री का बिछाव तथा नहर की पीसीसी लाइनिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया. उन्होंने परियोजना के तकनीकी एवं प्रशासनिक दोनों पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की तथा निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया. परियोजना स्थल पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि नहर को जलरोधी (वॉटर-टाइट) बनाने के लिए नवीन तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है. इसके अंतर्गत सबग्रेड और कंक्रीट लाइनिंग के बीच एलडीपीई शीट का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही जल निकासी की व्यवस्था के लिए जीआई परफोरेटेड पाइप एवं नॉन-वोवन जियो-सिंथेटिक फिल्टर से लिपटे पोरस स्लीपर का उपयोग किया जा रहा है, जिससे जल रिसाव की समस्या को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके. डीएम ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य की संतोषजनक प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि परियोजना निर्धारित लक्ष्यों की ओर अग्रसर है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ स्थलों पर आसपास के खेतों से अधिक जल रिसाव की समस्या देखी गई है, जिसे नहर में जल स्तर कम होने के पश्चात प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकेगा. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित कार्य एजेंसियों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाये तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए. परियोजना के पूर्ण होने के उपरांत लाइनिंग युक्त यह नहर जल रिसाव को काफी हद तक कम करेगी, जिससे किसानों तक सिंचाई जल की प्रभावी एवं विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित होगी. इससे क्षेत्र में कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी तथा किसानों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा. मौके पर पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता रितेश कुमार यादव एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है