वोटरलिस्ट से मनमाने तरीके से काटे जा रहे गरीबों के नाम : राजाराम
भाकपा माले के देशव्यापी आह्वान पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ दाउदनगर में विरोध प्रदर्शन निकाला गया
दाउदनगर. भाकपा माले के देशव्यापी आह्वान पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ दाउदनगर में विरोध प्रदर्शन निकाला गया. यह प्रदर्शन भखरूआं -पटना रोड स्थित भाकपा माले कार्यालय से निकल कर भखरुआं चौराहा से बाजार होते हुए नगर पर्षद कार्यालय के पास सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्क्षता प्रखंड सचिव चन्द्रमा पासवान व संचालन नगर सचिव बिरजू चौधरी ने किया. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य वोटरलिस्ट से गरीबों का नाम काटने की साजिश है. भाजपा ने चुनाव आयोग का सहारा लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में सत्ता काबिज किया है, ठीक उसी तरह भाजपा दिन में सपना देख रही है कि बिहार पर कब्जा कर लेंगे. जब सभी किसान-मजदूर खेती-किसानी में लगे हैं तथा बिहार के 35 प्रतिशत प्रवासी मजदूर प्रदेश में काम करने गये हैं, तो उनसे दस्तावेज मांगा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए मतदाता सूची में हेराफेरी करती रही है और उल्टे चुनाव आयोग राहुल गांधी को डराने और रोकने की कोशिश में उन्हें शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाल रहा है. मतदाता सूची में एक लाख से ज्यादा फर्जी और संदिग्ध नामों का खुलासा कोई मामूली आपत्ति नहीं है, जिसे लोकल स्तर पर निपटा दिया जाये. ठीक उसी तरह का फर्जीवाड़ा कर बिहार की सत्ता पर भाजपा काबिज होना चाहती है. यह लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है. भाकपा माले मांग करता है कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य चुनाव आयोग वापस ले. हम लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं.भाजपा देश को हिटलरशाही और तानाशाही की ओर ले जाना चाहती है,जो देश को मंजुर नहीं है.हम सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे. भाकपा माले जिला सचिव मुनारिक राम ने कहा कि सत्ता संरक्षित चुनाव आयोग द्वारा दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को नाम काटने की साजिश विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य है. रोहतास जिला कमिटी सदस्य कैशर नेहाल, पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने भी संबोधित किया. मौके पर भाकपा माले टाउन सचिव बिरजु चौधरी, किसान महासभा के जिला सचिव कामता प्रसाद यादव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि राजकुमार भगत, काराकाट सांसद प्रतिनिधि पिंटू सिंह, नगर सांसद प्रतिनिधि कयूम अंसारी, सांसद के निजी सचिव नरेंद्र कुमार, आइसा नेता विकास कुमार, सत्येंद्रनारायण, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मण भुइंयां, नगर कतटी सदस्य सुदामा सिंह, महेंद्र राम, सुरेंद्र सिंह,जगदीश ठठेरा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
