युवती ने फंदे से झुलकर दी जान

औरंगाबाद न्यूज : पुलिस कर रही मामले की जांच

By SUJIT KUMAR | April 9, 2025 5:25 PM

औरंगाबाद न्यूज : पुलिस कर रही मामले की जांच

प्रतिनिधि, रफीगंज.

रफीगंज थाना क्षेत्र के हकीम चक गांव में 20 वर्षीय युवती के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के पीछे का कारण घरेलू विवाद है या कुछ और यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वैसे घटना की सूचना पर रफीगंज थाना की पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर मंगलवार की रात पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि हकीम चक गांव में विनोद मांझी की 20 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी मंगलवार की दोपहर घर में दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर पंखे के सहारे झूल गयी. युवती की मौत की सूचना मिलते ही वहां पहुंचे और घटना की जांच करने के उपरांत पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को औरंगाबाद भेज दिया गया. एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है. घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार, मृतका के पिता दिल्ली में रहकर प्राइवेट काम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है