जनता महाविद्यालय में प्रयोगशाला व लाइब्रेरी विकसित किया गया, प्रबंध समिति की हुई बैठक

स्थानीय विधायक सह महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललन राम की अध्यक्षता

By SUJIT KUMAR | January 14, 2026 6:35 PM

अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत अंबा के लभरी परसावां स्थित जनता महाविद्यालय में बुधवार को कॉलेज प्रबंधन समिति की बैठक की गयी. स्थानीय विधायक सह महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललन राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचिव वीणा सिंह, प्राचार्य रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह व समिति सदस्यों के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मी भी शामिल हुए. वहीं, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में मगध विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष आनंद सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान महाविद्यालय के विधि व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. प्राचार्य ने महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं विधि व्यवस्था से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों के सहयोग एवं महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मियों के मेहनत से संस्था द्वारा बेहतर शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है. महाविद्यालय में प्रयोगशाला एवं लाइब्रेरी विकसित किया गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार अन्य संसाधन भी व्यवस्थित किये जा रहे हैं. इस दौरान अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि द्वारा महाविद्यालय के सभी विधि व्यवस्था का अवलोकन भी किया गया. इसके साथ ही शिक्षक एवं कर्मियों से भी कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में प्रोफेसर रूनी कुमारी ने अपनी बातें रखी. बैठक के दौरान बच्चों के लिए साइकिल स्टैंड की कमी तथा सभा कक्ष के अभाव की बातें सामने आयी. इस क्रम में दोनों कार्य यथाशीघ्र करने का निर्णय लिया गया. यह तय किया गया कि महाविद्यालय के दूसरे मंजिल पर सभा कक्ष का निर्माण कराया जायेगा, जिसमें लोगों को बैठने के लिए व्यापक जगह होगी. इसके साथ ही अन्य संसाधन को विकसित करने को लेकर कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने कहा कि नियमित रूप से वर्ग का संचालन के साथ-साथ प्रयोगशाला में भी बच्चों आवश्यक जानकारी दिया जाना जरूरी है.

विधायक ने साइकिल स्टैंड का किया भूमि पूजन

महाविद्यालय में बच्चों को साइकिल खड़ा करने में परेशानी ना हो, इसके लिए समिति में निर्णय लिए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक द्वारा साइकिल स्टैंड का भूमि पूजन किया गया. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द साइकिल स्टैंड का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही सभा कक्ष के निर्माण भी प्रारंभ कराया जायेगा. इस मौके पर प्रो नरेंद्र पांडेय, प्रो राजकुमार ज्वाला, प्रोफेसर राजीव रंजन सिंह, प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो रूबी कुमारी प्रो जैनी पाराशर, प्रो सुफियान अंसारी, प्रो वंदना पांडेय व प्रो निधि कुमारी, किशोर कुमार, श्लोक कुमार, रंजीत कुमार, अजय पासवान, इश्तियाक आलम, सतीश रोहित आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है