स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हुई बैठक, तय की गयी जिम्मेवारी
बैठक का उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत निर्धारित सभी संकेतकों
नवीनगर.
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गयी, जिसमे कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती, स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी सान्या, सफाई सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सभी स्वच्छता साथी मौजूद थे. बैठक का उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत निर्धारित सभी संकेतकों पर स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान करना तथा नगर पंचायत को बेहतर एवं उत्कृष्ट रैंकिंग दिलाने के लिए कार्ययोजना तैयार करना था. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रमुख घटकों, मूल्यांकन मानकों, दस्तावेजीकरण, मैदानी कार्यों की गुणवत्ता, जन सहभागिता व स्वच्छता से जुड़े नवाचारों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी व समन्वय के साथ निर्वहन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में यह अपील की गयी कि जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक आपसी सहयोग से कार्य करते हुए नगर पंचायत को स्वच्छ, सुंदर व आदर्श नगर बनाने में योगदान दें, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके. सभी संबंधित कर्मियों व स्वच्छता साथी को निर्देशित किया गया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी लक्ष्यों को समयबद्ध व प्रभावी ढंग से पूरा करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
