रिसियप में चाकू मारकर वृद्ध को किया जख्मी, गंभीर हालत में रेफर
Aurangabad news. आपसी रंजिश को लेकर भतीजे द्वारा अपने ही चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार की है.
आपसी रंजिश को लेकर भतीजे पर हमला करने का लगा आरोपफोटो नंबर-14- इलाजरत जख्मी. प्रतिनिधि, औरंगाबाद/अंबा
आपसी रंजिश को लेकर भतीजे द्वारा अपने ही चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार की है. जख्मी बैजनाथ साव( 65 वर्ष) सुंदरगंज बाजार के ही रहने वाले है. हालांकि घटना के संबंध में कोई भी कुछ स्पष्ट कहने को तैयार नहीं है. पुलिस भी किसी तरह की सूचना से इनकार कर रही है. यहां तक कि इलाज के लिए जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मीडिया कर्मियों को भी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से बताया कि भतीजे द्वारा ही आपसी रंजिश को लेकर चाचा पर चाकू से वार किया गया है, जिसके कारण वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजनों द्वारा आनन -फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. पता चला कि सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ले गये. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि घटना का अंजाम देने के बाद आरोपित भतीजा फरार है.होलसेल किराना दुकान का है कारोबार
जख्मी बैजनाथ साव व प्रयाग साव दोनों भाई एक साथ रहते हैं. उनका किराने का होलसेल का कारोबार है. शनिवार को बैजनाथ साव दुकान खोलकर अकेले ही दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान भतीजा वहां पहुंचा तथा किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया. इस क्रम में भतीजे ने अपने सगे चाचा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि आवेदन या फर्द बयान मिलने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
