बड़े भाई ने ही छोटू की गोली मारकर की हत्या

खुलासा : हसपुरा के महमदपुर गांव में भाभी से अवैध संबंध में देवर की गयी जान, दो अगस्त की रात में सोने के दोरान घटना को दिया गया अंजाम

By SUJIT KUMAR | August 8, 2025 6:17 PM

खुलासा : भाभी के साथ अवैध संबंध में गयी देवर की जान

की रात में सोने के दोरान घटना को दिया गया अंजामऔरंगाबाद कार्यालय. हसपुरा प्रखंड के महमदपुर गांव में छोटू कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर की गयी हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के पीछे अवैध संबंध को कारण बताया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि छोटू की हत्या उसके ही बड़े भाई ने की थी. जब आरोपित भाई पुलिस के शिकंजे में आया तो हत्या के कारणों का खुलासा हो गया. पुलिस की टीम ने एक कट्टा भी बरामद किया है. शुक्रवार को छोटू हत्या कांड के खुलासे और आरोपित की गिरफ्तारी की जानकारी दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने प्रेस वार्ता में साझा की.

एसपी की गठित एसआइटी के हत्थे चढ़ा अभियुक्त

एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि दो अगस्त की रात महमदपुर गांव में छोटू कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी गयी, जब वह सोया हुआ था. घटना की जानकारी हसपुरा थानाध्यक्ष को मिली तो पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन की. इस मामले में अगले दिन कांड संख्या 225/25 दर्ज की गयी. घटना का उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया. गठित एसआइटी द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण व आसूचना संकलन के आधार पर कांड के अभियुक्त रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर महमदपुर गांव स्थित अभियुक्त के दलान से एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

नशे की हालत में हमेशा बड़े भाई को मारता था छोटू

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान बताया कि वह कर्ज चुकाने के लिए अपने घर की जमीन को बेचना चाहता था. छोटा भाई छोटू कुमार जमीन नहीं बेचने दे रहा था. वह हमेशा नशे की हालत में उसे मारता था तथा उसके सीने पर चढ़कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करता था. उसका उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध भी था. इन सब से परेशान होकर उसने अपने दोस्त हरेंद्र सिंह से बहाना बनाकर एक कट्टा एवं दो गोली मंगवाकर अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है