मारपीट के बाद एक पक्ष ने समाहरणालय का किया घेराव, कार्रवाई की मांग
देव थाना क्षेत्र के पचौखर गांव के समीप दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया
औरंगाबाद ग्रामीण. देव थाना क्षेत्र के पचौखर गांव के समीप दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया. गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने समाहरणालय का घेराव किया और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. एसपी से मुलाकात करने पहुंचे मदनपुर थाना क्षेत्र के लालटेनगंज गांव निवासी सोनू पासवान ने बताया कि पांच अगस्त को उसके ससुर की मौत हो जाने के बाद वह अपने परिजनों के साथ दाह संस्कार में शामिल होने गया था. दाह संस्कार के बाद सभी लोग अपने घर लौट रहे थे. पचौखर गांव के समीप कुछ लोगों ने उन लोगों का रास्ता रोक कर पूछताछ की. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. आरोप है कि पचौखर गांव के लोगों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी भी की. सोनू ने बताया कि मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने मोबाइल और 10 हजार रुपये भी छीन लिये. जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट की. किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा और अस्पताल में इलाज कराया. वैसे मामले से संबंधित देव थाना में आवेदन में दिया गया है. आवेदन में पचौखर गांव के ही कुछ लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया गया है. इधर, गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे और मुलाकात कर आवेदन सौंपा. दक्षिणी उमगा पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय यादव उर्फ गोलू ने बताया कि घटना पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. देव थाना में आवेदन दिया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई. इसके बाद लोग समाहरणालय स्थित एसपी से मुलाकात करने पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
