लाखा की खुबसूरती बनी श्रद्धालुओं की परेशानी

गर्म पत्थर से होकर सूर्य का दर्शन पड़ रहा भारी

By SUJIT KUMAR | May 11, 2025 6:07 PM

देव. पौराणिक सूर्य मंदिर देव की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए परिसर के बाहरी हिस्सों में लगाये गये लाखा ग्रेनाइट पत्थर श्रद्धालुओं की परेशानियों का कारण बन गया है. भगवान सूर्य के दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं के पांव पत्थर से जलने लग रहे है. ऐसे में व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. हालांकि, ऊपर से मैट डालकर उसे छिपाने की कोशिश की जा रही है. बड़ी बात यह है कि मंदिर न्यास समिति के सदस्य भी इस मसले पर चुप्पी साध बैठे है. ज्ञात हो कि कार्तिक छठ के पहले ही मंदिर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लाखा ग्रेनाइट पत्थर लगाया गया था. उस वक्त सौंदर्यीकरण का ढोल पीटा गया. कुछ ही दिन में पोल खुल गयी. धूप पड़ने के साथ जब पत्थर आग उगलने लगा तो मंदिर प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन की नींद उड़ गयी. आनन-फानन में मार्बल लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन कुछ ही हिस्से में लगाकर इतिश्री कर दिया गया. अब गर्म हो रहे पत्थर पर किसी का ध्यान ही नहीं है.

गर्म हो रहे पत्थर पर समाजसेवी ने चढ़ाया पेंट, मिली राहत

देव के व्यवसायी व जाने-माने समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता ने गर्म हो रहे पत्थर को शीतलता प्रदान करने की एक सफल कोशिश की है. उड़ीसा से उन्होंने सील एंड कुल पेंट मंगाकर सूर्य मंदिर के प्रांगण में लगाये गये ग्रेनाइट पत्थर पर पेंट करवाया. इससे श्रद्धालुओं को थोड़ी राहत भी मिली है. लक्ष्मण ने बताया कि प्रारंभ में ही लाखा ग्रेनाइट की गुणवत्ता को समझा जाना चाहिए था. जब मंदिर परिसर में उसे लगा दिया गया तब पता चला कि वह परेशानी का कारण बन रहा है. पेंट कराने के बाद कुछ राहत मिली है. विशेष तौर पर श्रद्धालुओं का ख्याल रखने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है