जिलेभर में 6670 किसानों का हुआ फार्मर रजिस्ट्रेशन
AURANGABAD NEWS.किसानों को डिजिटल पहचान से आच्छादित करने की दिशा में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिले में फार्मर रजिस्ट्री- किसान की डिजिटल पहचान अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है.
औरंगाबाद शहर.
किसानों को डिजिटल पहचान से आच्छादित करने की दिशा में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिले में फार्मर रजिस्ट्री- किसान की डिजिटल पहचान अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को जिले के सभी प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों और अन्य सरकारी भवनों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों में कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार और राजस्व कर्मचारी ने उपस्थित रहकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री एवं इ-केवाइसी से संबंधित कार्यों को पूर्ण कराया. रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित शिविरों के माध्यम से कुल 6670 किसानों की फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण किया गया है. जिला प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित पंचायतस्तरीय शिविरों में आकर फार्मर रजिस्ट्रेशन और इ-केवाइसी कराना सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
