लंबे अर्से से फरार चल रहा बेटे का हत्यारा पिता गिरफ्तार

युवक घर वालों से शादी कराने के लिए बनाता था दबाव, हत्या कर पिता ने रची थी बेटे की आत्महत्या की साजिश

By SUJIT KUMAR | April 29, 2025 5:45 PM

युवक घर वालों से शादी कराने के लिए बनाता था दबाव, हत्या कर पिता ने रची थी बेटे की आत्महत्या की साजिश प्रतिनिधि, कुटुंबा कुटुंबा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सैदपुर नौघड़ा गांव में छापेमारी कर नेसार अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह के निर्देश पर दारोगा प्रशांत त्रिवेदी ने सोमवार की रात में की है. उन्होंने बताया कि वह अपने पुत्र शमशाद अंसारी 30 वर्ष की हत्या में संलिप्त था. बेटे की हत्या करने में उसकी संलिप्तता है. युवक की शादी नहीं हुई थी. युवक घर वालों पर अपनी शादी कराने का दबाव बनाते थे. उन्होंने बताया कि घटना काे अंजाम देने में नेसार के साथ उसकी पत्नी तथा उसके अन्य दो बेटे भी शामिल थे. आश्चर्य की बात तो यह थी कि हत्यारे पिता ने थाने में खुद से आवेदन देकर बेटे द्वारा आत्महत्या करने की बात पुलिस को बतायी थी. घटना एक वर्ष पहले की बतायी जा रही है. उक्त मामले में पुलिस कांड संख्या 90/24 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने जब जुटी, तो उसके घर के माहौल व परिजनो की गतिविधि देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि मानवीय व वैज्ञानिक अनुसंधान तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि कांड के वादी व उसकी पत्नी तथा दोनों बेटे ने शमशाद को पीट-पीटकर हत्या की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारों ने घटना के बाद शव को लेकर कब्र में दफनाने पहुंच गये थे. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कब्रिस्तान से उठाकर शव को लेकर थाना लाकर आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया था. घटना के उद्भेदन के क्रम में मृतक युवक के माता-पिता व दो अन्य भाई फरार हो गये थे. पुलिस ने इस मामले में उक्त चारों व्यक्ति को आरोपित करार देते हुए अप्रथामिकी अभियुक्त बनाया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. इधर, गुप्त सूचना पर तीसरे अभियुक्त मृतक के पिता को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि चौथे अभियुक्त मृतक की मां अब भी फरार चल रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपूर्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है