भोपतपुर सिरिस गांव के पास पुनपुन नदी में डूबे किशोर का शव 26 घंटे बाद बरामद
घटनास्थल से 200 मीटर दूर नदी के तट पर मिला शव
घटनास्थल से 200 मीटर दूर नदी के तट पर मिला शव
औरंगाबाद/बारुण. बारुण प्रखंड के भोपतपुर पंचायत अंतर्गत भोपतपुर सिरिस गांव स्थित पुनपुन नदी में डूबकर लापता हुए 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद कर लिया गया है. सोमवार की शाम करीब तीन बजे लगभग 26 घंटे बाद उसका शव घटनास्थल से 200 मीटर दूर नदी के तट से बरामद किया गया. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी उपेंद्र राम के पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे आनंद गांव के ही चार दोस्तों के साथ घर से आधे किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा की ओर पुनपुन नदी में स्नान करने के लिए गया था. सभी बच्चे छलांग लगाकर नदी में स्नान कर रहे थे. जैसे ही आनंद नदी में छलांग लगाने के लिए कूदा तो वह गहरे पानी के बीच चला गया. वैसे भी इन दिनों पुनपुन नदी उफान पर है. आनंद नदी की तेज धार में डूबकर लापता हो गया. इसके बाद उसके साथ रहे अन्य दोस्तों ने शोरगुल मचाकर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की खोजबीन में जुट गये, लेकिन कहीं भी उसका शव नहीं मिला. इसके बाद घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी. सूचना पर बारुण थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. पूरी रात खोजबीन के बाद भी जब आनंद का शव नहीं मिला, तो सोमवार की सुबह पुलिस ने घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव की खोजबीन में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद सोमवार की शाम करीब आनंद का शव घटनास्थल से 200 मीटर दूर नदी किनारे से बरामद किया गया. इधर, जैसे ही एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला तभी परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद बारुण थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में छोटा था. उसकी तीन बहने हैं. पिता मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बेटे की मौत के बाद मां कुंती देवी सहित अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. आनंद 10वी कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना पर भोपतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कमलेश सिंह एवं मदनपुर प्रखंड के उत्तरी उमगा पंचायत के उमगा निवासी सीआरपीएफ जवान विकास खोपड़े सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद है. अगर उसके साथ रहे अन्य बच्चे अविलंब घटना की जानकारी परिजनों को देते तो आनंद की जान बच सकती थी. वैसे उन्होंने हर संभव पीड़ित परिजनों को मदद करने का आश्वासन भी दिया है.नाले में डूबकर लापता किशोर की खोजबीन जारी
औरंगाबाद ग्रामीण.
औरंगाबाद शहर के टिकरी मुहल्ला स्थित नाले की बह में डूबकर लापता हुए मासूम हमजा को तीसरे दिन भी बरामद नहीं किया जा सका. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर खोजबीन की जा रही थी. खोजने में पूरा प्रशासनिक तंत्र लग गया.कई जगहों पर पुल को ध्वस्त किया गया. तेज धार को रोकने के लिए बांध बंधवाया गया. इसके बावजूद मासूम को बरामद नहीं किया जा सका है. अब वह जिंदा है भी या नहीं कहना मुश्किल है. घटना के बाद से परिजन सदमे में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
