शिक्षक समाज की सबसे मजबूत नींव, सुविधा का ध्यान रखना आवश्यक : विधायक
ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 40 प्लस टू विद्यालयों के प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षकों के साथ हुआ संवाद
ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 40 प्लस टू विद्यालयों के प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षकों के साथ हुआ संवाद दाउदनगर. ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र द्वारा भगवान प्रसाद-शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सभागार में ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 40 प्लस टू विद्यालयों के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हैं. मौके पर गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद जीवन कुमार भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में ओबरा विधायक ने शिक्षकों से सीधे संवाद कर विद्यालय से जुड़ी समस्याओं, अपेक्षा व सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुना. बैठक में विधायक ने विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को और बेहतर कैसे बनाया जाये, इसका सुझाव लिया. स्कूल में क्या-क्या समस्याएं हैं और उसे कैसे दूर किया जा सकता है, पर चर्चा हुई. प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने, विद्यालयों में रुके हुए कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने, विद्यालय में ढांचाभूत संरचना के निर्माण के लिए जानकारी प्राप्त कर उसे दुरुस्त कराने, शिक्षकों की कठिनाई को दूर करने के लिए बेहतर संवाद स्थापित करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की सबसे मजबूत नींव हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की सुविधाओं का ध्यान रखना आवश्यक है.उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि भ्रष्टाचार के लिए कोई भी व्यक्ति आपको तंग करें तो उसकी सूचना सीधे विधायक को दें. किसी से डरे नहीं, आप निर्भीक होकर कार्य करें. आप गुरु हैं, समाज का निर्माण करते हैं. समाज के प्रमुख स्तंभ है. शिक्षकों ने मुख्य रूप से गृह नजदीक विद्यालय में पदस्थापन, स्थानांतरण प्रक्रिया में व्यावहारिक विकल्प तथा पूर्व में लागू यूनिट आधारित तबादला प्रणाली की पुनर्बहाली जैसी महत्वपूर्ण मांगों से विधायक को अवगत कराया. विधायक ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि शिक्षकों को ट्रांसफर में वेतन विसंगति को दूर कराने एवं नयी नियमावली बनाकर शिक्षकों के स्थानांतरण में आ रही परेशानियों को दूर कराने हेतु एमएलसी जीवन कुमार के साथ शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात कर शीघ्र समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. विधान पार्षद जीवन कुमार ने भी शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए आश्वस्त किया कि वे उनके मुद्दों को सदन में मजबूती से उठायेंगे. मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सारंगधर सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह, जिला सचिव अमिताभ रंजन, अनिल कुमार मंडल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
