बिहार के औरंगाबाद में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद के पौथू में एक विवाहित महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज नहीं मिलने के कारण युवती के ससुराल वालों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी. लड़की के पिता का आरोप है कि मृतका के पति ने यह काम किया है जिसमें लड़के की मां ,भाई और बहनों ने भी उसका साथ दिया.

By Prabhat Khabar | June 1, 2021 8:54 AM

औरंगाबाद के पौथू में एक विवाहित महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज नहीं मिलने के कारण युवती के ससुराल वालों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी. लड़की के पिता का आरोप है कि मृतका के पति ने यह काम किया है जिसमें लड़के की मां ,भाई और बहनों ने भी उसका साथ दिया.

घटना के बाद से पति को छोड़कर तमाम लोग फरार है. मृतका की पहचान झारखंड राज्य के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के डेमा गांव निवासी रामाधार राम की पुत्री सरिता देवी (22)के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रामाधार राम को बेटी के ससुराल से कुछ लोगों ने फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी सरिता देवी की हत्या ससुराल वालों ने दहेज के लिए कर दी. घटना की सूचना पर रामाधार राम अपने अन्य परिजनों के साथ पौथु गुमटी पहुंचे और आंगन में बेटी का शव देख चीत्कार उठा.

मामले की जानकारी जम्होर थाना पुलिस को सूचना दी गई .पुलिस के पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.मृतका के गले पर गहरा काला निशान दिख रहा है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा कि मौत किन कारणों से हुई है.

Also Read: Lockdown 4.0 : अनलॉक की ओर बिहार, दो बजे तक सभी दुकानें खोलने की मिली छूट, जानिये क्या है नया गाइडलाइन

मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव मायके वालों के हवाले कर दिया गया. इधर इस मामले में मृतका के पिता ने जम्होर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें पति ,सास,दो भसुर और दो ननद को हत्या का आरोपी बनाया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version