मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उतीर्ण छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
मदनपुर प्रखंड के बेरी खेल मैदान में रविवार को बापू सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में मैट्रिक और इंटर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया
मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के बेरी खेल मैदान में रविवार को बापू सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में मैट्रिक और इंटर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ मनीष कुमार सिंह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन रविकांत कुमार ने किया. इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करना सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं. शिक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. शिक्षा हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है. शिक्षा से मानवीय मूल्यों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण होता है. कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह बेरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ने मेधावी छात्रों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रशाखा पदाधिकारी विमल कुमार, पंचायत समिति सदस्य अभिनव कुमार उर्फ गोलू, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मेहता, उत्पाद विभाग के एएसआई राहुल कुमार, डब्ल्यू कुमार, विकास कुमार, विपिन कुमार, राजू कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
